बस्ती। शनिवार को बस्ती सदर विकासखण्ड के सांसद खेल महाकुम्भ का भूमि पूजन शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज में वैदिक मंत्रोच्चार हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीना पाठक और प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ के साथ ही अनेक लोगों ने आहुति डालकर सांसद खेल महाकुम्भ के सफलता की कामना किया।
भूमि पूजन के बाद प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने कहा बस्ती सदर की प्रतियोगिता सबसे ऐतिहासिक होगी, इस प्रतियोगिता से नये और होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। संयोजक आलोक पाण्डेय ने बताया कि तीन दिसम्बर रविवार को मंडलायुक्त अखिलेश सिंह के द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों के साथ ही अनेक विशिष्टजन हिस्सा लेंगे।
प्राचार्य श्रीमती रीना पाठक ने कहा बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ देश के बड़े आयोजनों में शामिल है। अनेक सफल ऊर्जावान खिलाड़ियों को प्रदेश और देश में खेलने का मौका मिल रहा है। हवन पूजन में मुख्य रूप से शिवेन्द्र मोहन पाण्डेय, अतुल भट्ट, धर्मेन्द्र जायसवाल, शिवम कश्यप, भोलू पाण्डेय, मुन्ना चौधरी, प्रमोद जायसवाल, महेश प्रताप, अंजली सिंह, उमेश गुप्ता, आलोक चौरसिया, रेनू सिंह, पूनम पाण्डेय, कविता चौरसिया, रंजना सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, रागिनी चौधरी के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, खिलाड़ी और शिक्षक, छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment