बस्ती। शीतकालीन सत्र में बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव द्वारा अतारांकित प्रश्न के माध्यम से जनहित में सरकार से सवाल पूंछने, जानकारी प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। उन्होने श्रम एवं सेवा योजन मंत्री से जानकारी मागा कि प्रदेश में वर्तमान में सेवा योजन कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों में कितने लोगों को सेवायोजित किया गया है।
श्रम एवं सेवा योजन मंत्री ने उत्तर में बताया कि सेवा योजन पोर्टल पर 19 अक्टूबर 2023 तक 35 लाख 39 हजार 918 पंजीकृत है, सत्यापित नियोजकों की संख्या 13 हजार 509 है।
सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि श्रम एवं सेवा योजन मंत्री के आंकडोें से ही स्पष्ट है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ रही है और सरकार उन्हें नौकरी या रोजगार से जोडने में विफल है। श्रम एवं सेवा योजन मंत्री ने उत्तर में यह भी कहा है कि निजी क्षेत्र में रोजगार मेलों के माध्यम से अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बेरोजगारों को तेजी से रोजगार से जोड़ने की जरूरत है इस दिशा में सरकार विफल साबित हो रही है।
No comments:
Post a Comment