बस्ती। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे सड़को की जॉच हेतु गठित टीम के जॉच की समीक्षा जिलाधिकारी अंद्रा वामसी द्वारा 6 दिसम्बर को सायं 6.00 बजे से कलेक्टेªट सभागार में की जायेंगी। उक्त जानकारी अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 केशव लाल ने दी है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा 30 अक्टॅॅूबर को पीडब्ल्यूडी के लगभग 300 निर्माण कार्याे की जॉच हेतु दो-दो अधिकारियों की तहसीलवार टीम गठित की गयी थी। अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि कुछ जॉच समितियों द्वारा जॉच कर रिपोर्ट भेंजी गयी है एवं कुछ जॉच समितियों से जॉच आख्या अभी तक अप्राप्त है। उन्होने अधिकारियों को पत्र भेंज कर जॉच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।
No comments:
Post a Comment