<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 16, 2023

जल ज्ञान यात्रा में छात्रों को दिया जल जीवन मिशन की जानकारी

बस्ती। शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत  जल ज्ञान यात्रा के दौरान परिषदीय विद्यालय के बच्चों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी पानी की टंकी, जल निगम प्रयोगशाला व धार्मिक स्थल का भ्रमण कराया गया। साऊघाट के परिषदीय विद्यालय खुटहना में कार्यक्रम का उद्घाटन अधीक्षण अभियंता जनार्दन सिंह और सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण योगेन्द्र प्रसाद ने किया। जल निगम के नगरीय प्रयोगशाला  में छात्रों को 10 प्रकार के टेस्टिंग की जानकारी दी गई। 17 शिक्षक और 135 परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


जल ज्ञान यात्रा को झंडी दिखाते हुए जनार्दन सिंह ने कहा कि इससे बच्चों को जल के महत्व, संरक्षण और प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी।
पाइप पेयजल परियोजना भरण के दौरान सहायक अभियंता व अवर अभियंता द्वारा बच्चों को जल जीवन मिशन व पाइप पेयजल परियोजना के बारे मे विस्तृत से जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में अवर अभियंता अश्वनी भारद्वाज, डीपीएमयू के जिला समन्वयक सुरेन्द्रनाथ मिश्र, आई0एस0ए0 कोऑर्डिनेटर दीपांशु चन्द्र, सीबीएंटी कोऑर्डिनेटर मिथिलेश पाण्डेय, पी0एम0फाइनेंस संदीप कुमार सिंह,डिजाइन कोऑर्डिनेटर कार्तिकेय साहू, एम0एन0ई0 हिमांशु समेत सभी आई0एस0ए0, आई0ई0सी0  एजेंसी  व समस्त ग्रामवासियो छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages