सैनिक कल्याण अधिकारी ने डीएम और सीडीओं को भेंट किया झण्डा
बस्ती। गुरूवार को सैन्य विभाग द्वारा जनपद में पूरे हर्षाेल्लास के साथ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस सहित अन्य अधिकारियों को झण्डें भेंट किये गये तथा अनुदान प्राप्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस या झण्डा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है।
उन्होने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर हुये धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य युद्ध के समय हुयी जनहानी में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु तथा सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु यह दिवस आयोजित किया जाता है। सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि इस झण्डे में तीन रंग लाल, गहरा नीला और हल्का नीला तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है।
No comments:
Post a Comment