<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 7, 2023

खाद के दाम घटाने और उपलब्धता की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

 बस्ती। कांग्रेस पार्टी ने डीएपी खाद की उपलब्धता तथा बढे हुये दामों को वापस लेने सहित तीन सूत्रीय राज्यपाल को सम्बोधित मांग पत्र स्थानीय प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के आवाह्न पर शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये कांग्रेसजन पैदल मार्च कर सरकार विरोधी नारे लगाते कलेक्ट्रेट पहुंचे। 


जिलाध्यक्ष ने कहा प्रदेशभर से डीएपी नदारद है, किसानों में हाहाकार मचा है, ऊपर से सरकार ने दाम भी बढ़ा दिया। उन्होने डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही बढे हुये दामों को वापस लेने की मांग किया। प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करती है दूसरी ओर किसानों को अपने हक के लिये सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है।

पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा उ.प्र. के हालात बहुत खराब हैं। कानून व्यवस्था बेहद खराब है, महिलाओं संग अत्याचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, लोग आत्महत्यायें कर रहे हैं। जाति धर्म के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार सुशासन के दावे कर रही है। उन्होने यह भी कहा कि सरकार की कमियों और नाकामियों को उजागर करने वाले मीडिया संस्थानों का रवैया भी ठीक नही है।

प्रदर्शन और ज्ञापने देने के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, गिरजेश पाल, बाबूराम सिंह, अशफाक आलम कुरैशी, साधूसरन आर्य, अनिल कुमार भारती, अवधेश श्रीवास्तव, डा. वाहिद, महेन्द्र श्रीवास्तव, अमित प्रताप सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अब्दुल रऊफ, जयन्त चौधरी, रवीन्द्र कुमार, गंगाप्रसाद मिश्रा, राजबहादुर निषाद, लक्ष्मी यादव, डीएन शास्त्री, ओमप्रकाश पाण्डेय, कारम अहमद, विनोद चौधरी, शीतला प्रसाद शुक्ला, मो. अशरफ अली, दिनेश कुमार सिंह, शादाब अहमद, गुड्डू सोनकर, फिरोज खान, चन्द्रशेखर वर्मा, अब्दुल समद, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, अजय पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages