बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती में नवनिर्मित रोबोटिक्स कक्ष का अवलोकन एवम 10वीं और 12वीं की होने वाली बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को अध्ययन से संबंधित प्रेरक संदेश वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी यू0 पी0 सिंह ने दिया तथा समस्त छात्रों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने विद्यालय द्वारा बनाए गए लैब की तारीफ करते हुए भविष्य में इसके होने वाले फायदों को बच्चों को बताया एवं बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न विज्ञान के प्रोजेक्टो का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रॉनिक अलार्म, लाइट सेवर डिवाइस, नो पार्किंग जोन अलार्म डिवाइस, एक्सेस वॉटर अलार्म डिवाइस जैसे प्रोजेक्ट की खूब तारीफ की।
इसी क्रम में विद्यालय के छात्र जो इस वर्ष कक्षा 10 और 12 की परीक्षा दे रहे हैं। उन्हें परीक्षा के दबाव को कम करने के तरीकों सहित, भविष्य में उन्हें कौन-कौन सी संभावनाएं हैं उन तक पहुंचाने के तरीकों को बताया। बच्चों द्वारा मुख्य अतिथियों के इस भाषण को सुनकर उनके अंदर उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी मुख्य अतिथियों ने बहुत ही सरल तरीके से सुनकर बच्चों में अपने अंदर उत्पन्न होने वाले दबाव को कम किया। विद्यालय प्रबंधक जे0पी0 सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्रों के अतिरिक्त प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य डी0 के0 त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य एडमिन गणेश राम, हर्षिता पांडे, वंदना पांडे, दिव्या त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह, अनूप पांडे, भूपेंद्र त्रिपाठी, अष्टभुजा, प्रशांत, अमर वाधवानी, दिनेश यादव, राजू भारती, अंगद, ऐश्वर्या, क्षमा, अयशा, गरिमा, स्वाती, पूनम, शुभांगी, माया, शालिनी, शिवांगी, कंचन, आशीष दीक्षित, शिखा, मनीषा, श्वेता, रेनू, सीमा, सुचिता, सुनील, रंजना, अंजलि सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं का कार्यक्रम का संचालन छात्रा हिमांशी पाण्डेय एवं युवराज पाण्डेय ने किया।
No comments:
Post a Comment