<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 4, 2023

रामनगर में प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने किया जोर अजमाइश

भानपुर (बस्ती)। किसान इंटर कॉलेज भानपुर के प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन मुख्य अतिथि भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ल जिप्पी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उनका हौसला बढ़ाया।

 
सोमवार को आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन आज सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन क्रिकेट का पहला मैच विकास खण्ड रामनगर बनाम बनटिकरा के बीच खेला गया जिसमे विकास खण्ड रामनगर की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवरों में 110 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए बनटिकरा की टीम मात्र 60 रन ही बना पाई। दूसरा मैच रामनगर ग्राम पंचायत बनाम बनवधिया के बीच खेला गया जिसमे रामनगर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवरों में 43 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए बनबधिया की टीम 2 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। तीसरा मैच बैदोला और पिरैला नरहरिया के बीच खेला गया जिसमे बैदोला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवरों में 48 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए पिरैला की टीम 4 ओवरों में 32 रन ही बना पाई। चौथा मैच बीआरसी रामनगर और भानपुर के बीच खेला गया। भानपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवरों में 74 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए बीआरसी रामनगर की टीम 5 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल किया। ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, गिरजेश मिश्र, अनूप शुक्ला, आकाश श्रीवास्तव, छोटू, सुंदरम शुक्ला, नीरज, सुमित पाठक, अतुल पाण्डेय,  राजा पांडेय, मंटू दूबे, शिवम चतुर्वेदी, रमेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages