दुबौलिया (बस्ती)। थाना दुबौलिया व आबकारी टीम के संयुक्त कार्यवाही में अवैध अपमिश्रित शराब बनाने व बिक्री करने के जुर्म में 03 अभियुक्तों को 20 लीटर अवैध शराब व 02 लीटर स्प्रीट व दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
थाना दुबौलिया के थाना प्रभारी नारायण लाल श्रीवास्तव और उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद मय हमराह कांस्टेबल इन्द्रपाल प्रजापति व महिला आरक्षी श्रद्धा राव व आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ क्षेत्र 2 हरैया जनपद बस्ती मय हमराह प्रधान आबकारी सिपाही रामवृक्ष, विवेक चौधरी, विवेक सिंह, देवांशु पाण्डेय द्वारा पण्डुल घाट पुल से कुछ कदम पहले अपमिश्रित शराब का कारोबार करने वाले संतोष सोनकर उर्फ पट्टू पुत्र फूलचन्द सोनकर , बीर बहादुर उर्फ मालिक पुत्र साधू सोनकर और राम भजन सोनकर पुत्र राजकरन निवासी पण्डूल घाट थाना दुबौलिया को दो प्लास्टिक की पिपिया में लगभग 10-10 लीटर तथा 04 पन्नी मे प्रत्येक मे 500 मिली0 कुल 02 लीटर स्प्रीट (कुल 22 लीटर) व दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तारी कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष सोनकर उर्फ पट्टू का आपराधिक इतिहास रहा है।
No comments:
Post a Comment