<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 5, 2023

निःशुल्क ओ लेवल, सी.सी.सी. के लिये मांगे आवेदन


बस्ती। अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रो हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष पुनः निशुल्क ओ लेवल और सी.सी.सी. पाठ्यक्रम मंे निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये आवेदन मांगा गया है। इन्स्टीच्यूट आफॅ कम्प्यूटर कटरा के निदेशक राम बाबू श्रीवास्तव ने बताया की अन्य पिछड़ा वर्ग के जिन छात्रो के पिता की आय 1 लाख रूपये से कम हो और वे इण्टर मीडिएट उर्तीण हो ऐसेे छात्र पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वेबसाइट                      OBCCOMPUTERTRANING.UPSDC.GOV.IN पर स्वंय आवेदन कर सकते है या  इन्स्टीच्यूट आफॅ कम्प्यूटर कटरा पर आकर निशुल्क आवेदन कर सकते है। आवेदन  5 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2023 तक आनलाइन होगा। आवेदन आनलाइन करने के उपरान्त आवेदन का प्रिन्ट आउट एंव प्रपत्र दिनाँक 17 दिसम्बर 2023 तक विभाग के कार्यालय मे जमा करना होगा जिन छात्रो को आवेदन करने मे कोई कठिनाई हो वे फोन नम्बर 9838249688 पर सहायता प्राप्त कर सकते है। पाठ्यक्रम में चयनित होने के उपरान्त छात्र को केवल परीक्षा शुल्क जमा करना होगा शेष शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages