बस्ती। आरटीओ विभाग के रहमोकरम पर अनेकों डबल डेकर बसें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं, जिनसे महकमे के अफसरों और सहायकों को मोटी रकम मुहैया कराई जा रही है। नियमों, कानूनों को दरकिनार कर ये बसें आये दिन यात्रियों का भी जीवन संकट में डाल रही हैं। इसके बदले आरटीओ आफिस में तैनात महिला सहायक बिन्नू सिंह तक गुर्गों के माध्यम से मोटी रकम पहुच रही हैं।
सुरेन्द्र चौरसिया तथा विसू श्रीवास्तव, विजय बक्सर, साबिर आदि उनके इस कार्य में सहायक हो रहे हैं। उपरोक्त आरोप लगाते हुये राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने अवैध रूप से संचालित डबल डेकर बसों पर तत्काल रोक लगाने और उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। उन्होने कहा है कि अभी हाल ही में अवैध ढंग से संचालित डबल डेकर बस संख्या यूपी 51 एटी 2245 को बिन्नू सिंह ने मोटी रकम लेकर वेरीफाई कर दिया। इससे बस संचलकों का मन बढ़ गया है और वे विधि बसों का विरूद्ध संचालन कर प्रशासन को चुनौतियां दे रहे हैं।
ऐसी अनेक बसें हैं जो बिहार से दिल्ली जाती हैं। इनका परमिट टूरिस्ट का होता है लेकिन जगह जगह सवारियों को बैठा उतारना इनकी दिनचर्या है। इससे सरकारी राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है साथ ही मार्ग दुर्घटनायें भी ज्यादा हो रही हैं। इतना ही नही इन बसों की बॉडी बिलकुल मानक के विपरीत होती है लेकिन जिम्मेदार अफसर रिश्वत की लालच में आखें मूंदकर फिटनेस जारी कर देते हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता महेन्द्र श्रीवास्तव ने स्थानीय प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल ठोस कार्यवाही की मांग किया है। उन्होने कहा स्थानीय स्तर पर अधिकारी मामले को सज्ञान नही लेते हैं तो उच्च स्तर पर समस्या को उठायेंगे।
No comments:
Post a Comment