बस्ती। रविवार को सांसद खेल महाकुंभ बस्ती सदर क्षेत्र के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया। कहा कि खेल जीवन में सफलता के लिये आवश्यक है। संयोजक आलोक पाण्डेय ने बताया कि 8 दिनों में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के मैदान में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल प्रतियोगितायें आयोजित हुईं जिसमें खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयास से खेल गांव- गांव पहुंच रहा है और खिलाड़ियों के उत्साह से लगता है कि जनपद से राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी निकलेंगें।
सीडीओ और बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र, मेडल देकर उनका हौसला बढाया।
8 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य रूप से डा. शिवेन्द्र मोहन पाण्डेय, सन्तोष सिंह, डा. धर्मेन्द्र सिंह, अश्विनी उपाध्याय, अतुल भट्ट, शिवम पाण्डेय, सचिन पाण्डेय ‘मुन्ना’ शिवम कश्यप, प्रियांशु तिवारी, सोनू पाण्डेय, सचिन शुक्ल, दिलीप भट्ट, गिरजेश चौधरी, धमेन्द्र जायसवाल, मनोज सिंह अखिलेश शुक्ल, अवधेश उपाध्याय, कपिन मिश्र, दुर्गेश पाण्डेय, रवि तिवारी, शहनवाज, आशुतोष मिश्र के साथ ही बड़ी संख्या में खिलाडी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment