बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के महसो निवासी अनिल कुमार ने शनिवार को जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र देकर मनमाने ढंग से किये गये राशन कोटे के दूकान चयन को निरस्त किये जाने और नये सिरे से नियमानुसार चयन की मांग किया है।
पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत महसो के ग्राम प्रधान अशोक वर्मा ने नियम कानूनों, मानकांे को धता बताकर बिना डुग्गी मुनादी व ग्रामसभा की बैठक बुलाये प्रस्ताव बनाकर मनमाने ढंग से राशन कोटे के दूकान का चयन करा दिया, यह सरकार की मंशा के विरूद्ध है। उन्होने मांग किया है कि चयन प्रक्रिया की जांच कराकर नये सिरे से चयन कराया जाय।
No comments:
Post a Comment