बस्ती। शुक्रवार को रुधौली विकास खण्ड के नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के निमित्त भूमि पूजन कार्य्रकम संपन्न हुआ। रुधौली सांसद खेल के प्रभारी अभिनव उपाध्याय, ग्राम प्रधान बहादुरपुर अमरदीप सिंह संयोजक मनोज ठाकुर, राकेश शर्मा एवं संचालन समिति के सदस्य नें भूमि पूजन कराते हुए सफल आयोजन की कामना किया।
खेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि आगामी 3 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक रुधौली के खिलाडी एवं मेधावी छात्र-छात्रायें अपनी प्रतिभा को जवाहर नवोदय विद्यालय के मैदान में दिखाएंगे, खेल मैदान पर स्वास्थ विभाग, ब्लॉक, शिक्षा विभाग और युवा खेल कल्याण विभाग के सम्बंधित कर्मी उपस्थित रहेंगे। मैदान की साफ सफाई उच्च स्तर पर की जा रही है जिससे खिलाडियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों। भूमि पूजन के अवसर पर मनोज ठाकुर, राकेश शर्मा, अमरदीप सिंह, राजू पाण्डेय, राम उग्रह जायसवाल, राकेश शर्मा प्रधानाचार्य, खेल अध्यापक बासुदेव यादव, बृजेश कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राम अजोर, रमाकांत, पियूष मिश्रा, दिलीप कुमार, रुदल एवं अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment