बस्ती। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, बस्ती रिंग रोड, अयोध्या रिंग रोड, कंपनी बाग से बड़ेबन मार्ग, बाढूघाट सेतु संबंधित समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने वन एवं राजस्व विभाग तथा कार्यदाई संस्थाओं के साथ बैठक किया। उन्होंने निर्देश दिया है कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए भूमि अर्जन संबंधी कार्य में तेजी लाई जाए, सड़क के किनारे आने वाले पेड़ कटवायें जाएं तथा ढीलेढाले विद्युत के तारों को सही करा कर मार्ग के चौड़ीकरण को गति प्रदान की जाए। इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी हर्रैया को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि बस्ती रिंग रोड के मार्ग में 2.46 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि के एवज में प्रशासन द्वारा ढाई एकड़ भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को चिन्हित तीनों भूस्थलों को प्रभागी वनाधिकारी के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। अयोध्या रिंग रोड के संबंध में बताया गया भू अर्जन या पेड़ कटवाने संबंधित कोई समस्या नहीं है। बाढूघाट सेतु के संबंध में कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी गोंडा को पत्र भेजा जाएगा।
84 कोसी परिक्रमा मार्ग में कुल 146 पेड़ है, जिसमें से 70 पेड़ वन विभाग द्वारा कटवाया गया है। शेष 76 के संबंध में ग्रामीणों ने अपना स्वामित्व बताया है। जिलाधिकारी ने एसडीएम हर्रैया को निर्देशित किया है कि राजस्व कर्मी को मौके पर भेज कर जांच करा लें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। टीम इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत पत्रावली का भी परीक्षण करेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कंपनीबाग से बड़ेबन तक कुल 136 पेड़ों को कटवाने के संबंध में वन विभाग, एसडीओ तथा पीडब्ल्यूडी विभाग मौका मुआना करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, प्रभागी वनाधिकारी पुष्पम, एडीएम कमलेश चंद, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सभी उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केशव लाल, सहायक अभियंता प्रियंक मणि त्रिपाठी, सेतु निगम, माथ संस्था, भूमि अध्याप्ति अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment