<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 3, 2023

अहरा में 8 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता शुरू

सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि सांसद खेल महाकुम्भ आगे बढने का एक सुरहरा अवसर


बस्ती । रविवार को बनकटी विकास खण्ड के संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में 8 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता उद्घाटन के साथ शुरू हुई। कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि यह बड़ा अवसर है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को खेल क्षेत्र में बड़ा आकाश मिलेगा। कहा कि बनकटी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में अरविन्द पाल ने खेल भावना की जो अलख जगाया है वह सराहनीय है।

संयोजक अरविन्द पाल ने कहा कि 8 दिनोें तक अनेक प्रतियोगितायें होंगी और सफल प्रतिभागियों का चयन जनपद स्तर के लिये किया जायेगा। बताया कि बनकटी विकास खण्ड में खेल, निबन्ध और चित्रकला आदि प्रतियोगिताओें में हिस्सा लेने के लिये कुल 16 हजार 21 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है, यह बड़ी उपलब्धि है। खेल प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उद्घाटन के दौरान सीनियर बालक  वर्ग 100 मीटर के दौड़ में हरिश्चन्द्र चौहान प्रथम, विनय यादव द्वितीय और सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ ेंहरिश्चन्द्र चौहान प्रथम, आकाश द्वितीय और सोनू तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर की दौड़ में अंजली प्रथम, नन्दनी द्वितीय और सलोनी तृतीय, जबकि 200 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, सीमा यादव द्वितीय, मानसी तृतीय स्थान पर रही। पहले दिन खोखो, बालीवाल और कबड्डी आदि की प्रतियोगितायेें हुई जिसमें खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। संचालन रवि चन्द पाण्डेय और अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरूण कुमारी यादव ने किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के अनेक खिलाड़ियोें को भी सांसद खेल महाकुंभ मंें अवसर मिला यह बड़ी उपलब्धि है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, प्रीतू पाल, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, विवेकानन्द शुक्ल, अजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, सत्यनारायण जायसवाल, सुभाष यादव, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मो. इकबाल, व्यायाम शिक्षक राम अछैवर चौधरी, मक्खनलाल, दुर्गेश राव, अतुल कृष्ण राज, शान्ती यादव, रामचन्द्र शुक्ल, आदित्यनाथ त्रिपाठी, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, अनुराग पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, अतुल पाल, रमेश अग्रहरि, उमाशंकर यादव, धर्मेन्द्र कुमार, निरूपम मिश्र, महेन्द्र सिंह के साथ ही अनेक खिलाड़ी खेल प्रेमी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मौर्य ने आगन्तुकोें का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages