बस्ती। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आगामी 7 दिसम्बर को बेगम खैर बालिका इण्टर कालेज में आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने दी है। उन्होने बताया कि जनपद स्तर के चयनित कलाकारों को आगामी 8 दिसम्बर को बेगम खैर बालिका इण्टर कालेज में आयोजित होने वाले मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जायेंगा। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्य (फॉक डांस), लोकगीत (फॉक सांग), एकांकी (सालो फॉक सांग/फॉक डांस), कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन (किसी विषय पर भाषण), फोटोग्राफी एवं थीमेटिक कार्यक्रम (एक भारत श्रेष्ठ भारत) आदि विधाओं में पुरूष एवं महिला वर्ग में सम्पन्न किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि प्रतिभागी/कलाकारों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। कार्यक्रम मंें प्रतिभाग हेतु इच्छुक कलाकार जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 कार्यालय, विकास भवन से सम्पर्क कर दिनॉक 6 दिसम्बर तक पंजीकरण करा सकते है। उन्होने बताया है कि मण्डल स्तर के चयनित कलाकारों को राज्य स्तर पर आगामी 21, 22 एवं 23 दिसम्बर 2023 को प्रतिभाग कराया जायेंगा।
No comments:
Post a Comment