<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 9, 2023

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 66254 वादों का हुआ निस्तारण

 बस्ती। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सक्सेना की कुशल अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला जज रजनीश कुमार मिश्र के प्रभार में जनपद न्यायालय परिसर, सभी तहसील, राजस्व न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अन्य विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 66254 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें बैंक ऋण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन स्तर पर 50197 मामलों को एवं न्यायालयों के 16057 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा कुल 71 मामलों निस्तारित किए गए जिसमें रू 16969000 की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की गई एवं आपराधिक वादों के निस्तारण के फलस्वरूप कुल रू 259120 की धनराशि अर्थदण्ड एवं अन्य मामलों में कुल  रू० 12825343, इस प्रकार कुल रू 30053363. की धनराशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण के 14485 मामलों को निस्तारित कराकर बैंकों द्वारा रू 72143564 की धनराशि पर समझौता किया गया। 


परिवार न्यायालय में भी राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 37 मामलों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती चन्द्रशीला के न्यायालय में कुल 16 मामलें निस्तारित हुए एवं अपर परिवार न्यायालय श्रीमती अंजू कन्नौजिया के न्यायालय में कुल 21 मामलें निस्तारित हुए। बरसों से तलाक का मुकदमा लड़ रहे 07 दंपत्ति आज राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता करके साथ -साथ रहने को सहमत हुए एवं एक दूसरे को पुष्प हार पहनाए। अनेक उजड़ें हुए घर पुनः बस गए।

    उक्त लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अखिलेश दूबे, परिवारिक न्यायालय के अधिकारीगण, अपर जिला जज प्रथम शिव चन्द, अपर जिला जज- द्वितीय श्रीमती जेबा मजीद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय समेत न्यायिक अधिकारीगण ने प्रतिभाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages