<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 14, 2023

61 स्वास्थ्य उप केंद्र तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर का कायाकल्प करायेंगे खण्डविकास अधिकारी

 - कायाकल्प से वंचित सर्वाधिक स्वास्थ्य उपकेंद्र गौर, रामनगर, कप्तानगंज, बनकटी में

बस्ती। कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले के 74 स्वास्थ्य उप केंद्र के जर्जर भवन को डिमोलिश करने के लिए प्रस्ताव शासन को भिजवाने हेतु जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सीएमओ को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि 61 स्वास्थ्य उप केंद्र तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर का कायाकल्प खंड विकास अधिकारी द्वारा कराया जाए, उपायुक्त मनरेगा/डीडीओ संजय शर्मा इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि किराए में संचालित 158 किराए के भवनों का निरीक्षण करके उनके ठीक होने अथवा खराब होने की रिपोर्ट एमओआईसी उपलब्ध करायें। खराब किराए के भवनों में संचालित उपकेद्रों को अनयत्र शिफ्ट किया जाएगा।


   समीक्षा में उन्होंने पाया कि कायाकल्प से वंचित सर्वाधिक स्वास्थ्य उपकेंद्र गौर में 9, रामनगर में 13, कप्तानगंज में 11 तथा बनकटी में 5 है। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प में खराब प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी ने बनकटी के बीडीओ तथा एडीओ पंचायत का सेवानिवृत्ति लाभ रोकने का निर्देश दिया है।

   सीएमओ डॉ. आर. एस. दुबे ने बताया कि जनपद में कुल 369 स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित है, जिसमें से 211 विभागीय भवनों में है। उन्होंने बताया कि 57 उप केद्र का कायाकल्प पूर्व में कराया जा चुका है। बैठक में सीएमओ डॉ. आर. एस. दुबे, उपायुक्त मनरेगा/डीडीओ संजय शर्मा, एसीएमओ डॉ. एके मिश्रा, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. एस.बी. सिंह, डीपीएम राकेश पांडेय, खंड विकास अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages