बस्ती। सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश सींच पर्यवेक्षक, सींच पाल, नलकूप चालकोें ने संघ अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और नलकूप खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ई. सन्तलाल के माध्यम से मुख्यमंत्री, सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री, अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा।
भेजे ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, 1 अप्रैल 2005 के पूर्व सेवा में आये और बाद में विनियमित हुये कर्मियों को उनके विनयमितीकरण के पूर्व की सेवा से जोड़कर पुरानी पेंशन से जोड़ने, नलकूप चालक, सींच पाल, सींच पर्यवेक्षक, सेवा नियमावली 1953, 1954 संशोधित कर प्रख्यापित किये जाने, वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 2400 किये जाने, शासन के आदेश के अनुसार नलकूप चालकों, सींच पाल के पारस्परिक स्थानान्तरण किये जाने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने के बाद संघ अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मिश्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद ने बताया कि 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व केे आवाहन पर चरणबद्ध ढंग से जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती आन्दोलन जारी रहेगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारी हितों के प्रति गंभीर नहीं है। एकजुट होकर आन्दोलन की धार को तेज करना होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार दूबे, अजय कुमार सिंह, ब्रम्हानन्द पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, श्याम कृष्ण पाठक, उदयभान चौधरी, परशुराम तिवारी, विश्वामित्र शुक्ल, रामशंकर शुक्ल आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment