<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 14, 2023

आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत कुल 42290 लोगों ने कराया इलाज

 - जनपद में अब तक कुल 633780 बनाये गये गोल्डन कार्ड

बस्ती। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 40062 लोगों के इलाज का क्लेम रू0 367741424 का भुगतान किया गया है। इसके अन्तर्गत कुल 42290 लोगों ने इलाज कराया है, जिसमें से 15546 लोग जनपद के बाहरी जिलों के है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 63 अस्पताल इस योजना के अन्तर्गत चिन्हित है, जिसमें से 17 सरकारी तथा 46 निजी अस्पताल है।  


उन्होने बताया कि जनपद में कुल 259677 लाभार्थी परिवार चिन्हित है, जिसमें कुल 1113922 सदस्यों की संख्या है। उन्होने बताया कि जनपद में अब तक कुल 633780 गोल्डन कार्ड बनाये गये है, जो लक्ष्य के 56.90 प्रतिशत है। कुल 214201 परिवार ऐसे है, जिनमें कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन गया है, जोकि 82.49 प्रतिशत है।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत कुल 146770 परिवार के 733850 सदस्य है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत 12138 परिवार के 58347 सदस्य है। अन्त्योदय कार्ड धारक 76515 परिवार के 293325 सदस्य तथा पंजीकृत श्रमिक 24254 परिवार के 28400 सदस्य है, जिनका गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। इस प्रकार कुल 259677 परिवार के 1113922 सदस्य चिन्हित है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के 436980, मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के 17919, अन्त्योदय कार्ड धारक 170930 तथा पंजीकृत श्रमिक 7951 के गोल्डन कार्ड बन गये है, जो कुल 633780 है।

उन्होने बताया कि 17 सितम्बर से संचालित आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत कुल 280410 परिवार का ई-केवाईसी किया गया है। उन्होने बताया कि सर्वे के दौरान 2860 मृतक, 33431 बाहर चले गये, 2722 का विवाह तथा आधार एवं बायोमेट्रिक तकनीकी कारणों से 15524 लोगों का आयुष्मान कार्ड नही बन पाया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages