बस्ती। शनिवार को रुधौली के जवाहर नवोदय विद्यालय बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के अंतर्गत खेल मैदान को खेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय नें खेल अध्यापकों एवं ब्लॉक के कर्मियों और सहयोगियों के साथ सुज्जित कराया। अभिनव उपाध्याय नें बताया की 3 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि 100-200 मीटर दौड़ के प्रतिभागी खिलाडियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी विगत कई वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन करा रहे है जिससे ग्रामीण अंचलों के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
इस अवसर पर मनोज ठाकुर, राकेश शर्मा, राजू पांडेय, मनोज सोनी, राम उग्रह जायसवाल, रवि जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी, खेल अध्यापक, ब्लॉक के सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment