गोरखपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, 01 पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस, 01 मैग्जीन 32 बोर व लूट का माल बरामद किया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा के नेतृत्व में एसओजी टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल टीम द्वारा अभियुक्त पवन साहनी पुत्र अर्जून साहनी निवासी गुरू नगर थाना चिलुआताल गोरखपुर और लक्ष्मण निषाद पुत्र जीतू निषाद निवासी जंगल धुषण नौका टोला थाना पिपराईच गोरखपुर को लूट में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, 01 अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस, 01 मैग्जीन 32 बोर व लूट के पीले व सफेद धातु के जेवरात, दुकान की चाभी व हिसाब की कापी के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उक्त घटना का अनावरण व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25000 रु0 का पुरस्कार प्रदान किया गया ।
No comments:
Post a Comment