<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 14, 2023

“अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023” से सम्मानित होंगे सत्यदेव पाठक और सावन कुमार भारती

 लखनऊ। 15 दिसम्बर 2023 को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के ‘भारत मण्डपम’ में आयोजित 68वें ‘केन्द्रीय रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह-2023’ के अन्तर्गत रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव के द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के सत्यदेव पाठक, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/लखनऊ तथा सावन कुमार भारती, तकनीशियन/सवारी माल डिब्बा, कोचिंग डिपो/ऐशबाग, लखनऊ को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु “अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023” से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की है।



   सत्यदेव पाठक, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/लखनऊ ने अपने नवोन्मेषी तरीकों से रेल राजस्व की बचत कराई। श्री पाठक ने मेंटेनेन्स की उच्च कोटि की पद्धति को अपनाकर टेªन संचलन में संरक्षा को सुदृढ़ किया। इन्होंने नान-इण्टरलॉकिंग कार्यों के समय संरक्षा के उच्च कोटि के मानकों का पालन करते हुये सिगनलिंग व्यवस्था सुनिश्चित की, जिससे नान-इण्टरलॉकिंग कार्यों के दौरान भी टेªन परिचालन न्यूनतम प्रभावित हुआ। श्री पाठक के नवोन्मेषी तरीकों से रेल परिचालन, संरक्षा और राजस्व बचत सहित सभी क्षेत्रों के उत्तरोत्तर प्रगति हुयी। श्री पाठक के कुशल कार्य आयोजना के फलस्वरूप प्रतिवर्ष रू. 1.35 करोड़ और पिछले 04 वर्षों में लगभग रू. 05 करोड़ की बचत की गयी। इन्होंने ऐशबाग स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप मेें संचालित करने एवं रूट रिले इंटर लॉकिग कार्य सम्पादन में सराहनकीय योगदान दिया। श्री पाठक द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे पर रेल संरक्षा गीत, टैªक मेंटेनर गीत, स्टेशन मास्टर संरक्षा गीत, सिगनल संरक्षा गीत, यात्री जागरूकता गीत जैसे तकनीकी विषयों पर गीत लिखे गये। अपने उत्कृष्ट कार्य के लिये इन्हें चार बार महाप्रबन्धक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इनकी सोच हमेशा रेल राजस्व की बचत, संरक्षा को बढ़ाने, कर्मचारी कल्याण और सिगनलिंग के क्षेत्र में अद्यतन तकनीकी के प्रयोग पर रही है, जिसके लिये श्री पाठक को रेल मंत्री द्वारा प्रदान किये जाने वाले “अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023” के लिये चुना गया।

      श्री सावन कुमार भारती, तकनीशियन/सवारी माल डिब्बा, कोचिंग डिपो/ऐशबाग, लखनऊ ने डिपो स्तर पर स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर फायर एवं स्मोक डिटेक्शन बेन्च, एफ.आई.बी.ए. टेस्टिंग गेज, एयर स्प्रिंग हाइट मेजरिंग गेज विकसित कराने में सराहनीय योगदान दिया, जिससे ट्रेनों के रख-रखाव में काफी सुविधा हुई। इसके फलस्वरूप लगभग रू. 02 लाख रेल राजस्व की बचत हुई। श्री भारती ने डिपो स्तर पर गाड़ियों के शौचालयों में दबावयुक्त फ्लसिंग सिस्टम स्थापित करके बायो-ट्ायलेट संबंधी  शिकायतों को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अतिरिक्त श्री भारती ने डिपो स्तर पर वातानुकूलित एल.एच.बी. कोचों के शौचालयों में स्थापित ‘हीट डिटेक्शन सिस्टम’ को ‘स्मोक डिटेक्शन सिस्टम’ में बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके फलस्वरूप रेल राजस्व में लगभग रू. 1.01 करोड़ की बचत हुई, जिसके लिये श्री सावन कुमार भारती को रेल मंत्री द्वारा प्रदान किये जाने वाले “अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023” के लिये चुना गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages