- दिल्ली में दिग्गजों का महाकुंभ, हो सकता है महाहड़ताल का ऐलान- रूपेश
- 16 दिसंबर को लखनऊ में सभी संबद्ध संगठनों की बैठक,सौंपी जाएगी जिम्मेदारी- मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच की एक आवश्यक बैठक पूर्वाेत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्वाेत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और एनजेसीए के सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए पूरे देश में कर्मचारियों ने वोटिंग करके अपनी ताकत दिखाई है सत प्रतिशत कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के पक्ष में वोट किया है इसके बाद दिल्ली में 15 दिसंबर को पूरे देश के दिग्गज कर्मचारी नेताओं का महाकुंभ लगेगा और भविष्य में होने वाले महाहड़ताल का ऐलान हो सकता है।
एनजेसीए के संयोजक विनोद राय ने कहा की दिल्ली के रेल भवन में कर्मचारी नेता यमराज और शिव गोपाल मिश्रा की नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए देश के सभी संगठनों के प्रांतीय और राष्ट्रीय अध्यक्ष इकट्ठा हो रहे हैं और इस बैठक से आगामी दिनों में पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता साफ होगा।
संचालन कर रहे परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि दिल्ली के बैठक के अगले दिन लखनऊ के डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में राज कर्मचारी संयुक्त परिषद के सभी संबद्ध संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में दिल्ली के फैसले के क्रियान्यवन की जिम्मेदारी संबद्ध संगठनों को सौंपी जाएगी।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद राय, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, श्याम नारायण शुक्ल, कृष्ण मोहन गुप्ता, कनिष्क गुप्ता, वरूण वर्मा बैरागी, जामवंत पटेल, फुलई पासवान, ओंकार नाथ राय, प्रभु दयाल सिन्हा, इजहार अली, अनूप कुमार, अशोक कुमार सिंह, पीआरकेएस के दीपक चौधरी, देवेश सिंह, अभय तिवारी सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment