<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 8, 2023

demo-image

03 शातिर चोर लगभग 1.50 लाख रुपये के चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

 रूधौली (बस्ती)। रूधौली में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जयदीप निषाद पुत्र चंद्र प्रकाश, राहुल निषाद पुत्र राजकुमार और कृष्णा निषाद पुत्र शिवसम्पत निवासीगण महुआ थाना रूधौली को गिरफ्तार करने में रूधौली पुलिस को कामयाबी मिली। चोरों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ।

09

 

घटना का खुलाशा करते हुए अपर पुलिस अधिक्षक ने बताया कि रूधौली ब्लाक रोड़ पर चेकिंग के दौरान 01 बोरे में कुछ सामान के साथ संदिग्ध प्रतीत होने पर 03 लोगों से पूछताछ किया गया। पूछताछ में उक्त के द्वारा पहले तो इधर उधर की बात की गयी। परन्तु कड़ाई से पूछने पर बताया गया कि हम तीनों लोग एक साथ रात में आसपास की सुनसान भवन, पंचायत भवन, प्राइमरी विद्यालय स्कूलों व दुकानों आदि में मौका देखकर ताला तोड़कर चोरी करते थे। ताला तोड़ने के लिए हमलोग स्पिनर रिंच, हथौड़ा आदि सामान रखते थे। चोरी के लिए हम तीनों लोग दिन में अलग-अलग जगह तथा अन्य बगल के जनपदों में भी जाकर भी स्थान चिन्हित कर लेते थे तथा रात में इकट्ठा होकर घटना को अंजाम देते थे। 

अपर पुलिस अधिक्षक ने बताया कि चोरों द्वारा बताया गया कि 6 दिसम्ब्र रात को हमने डड़वा पांडे पंचायत भवन में ताला तोड़कर वहां रखी सारा सामान प्रिंटर, यूपीएस, की बोर्ड, कैमरा हार्ड डिस्क, माउस, इनवर्टर, चार्जर आदि सामान और 7 दिसम्बर को रुधौली कस्बे में पेट्रोल पंप से दो लुमिनस बैटरी, इनवर्टर, चार्जर, की-बोर्ड, मॉनिटर आदि सामान चोरी किया जिसे बोरे में भरकर सिद्धार्थनगर बेचने ले जा रहे थे कि रूधौली ब्लॉक तिराहे पर से रूधौली पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

border_3spacerspacerborder_3
spacerspacerspacer
spacerspacer
spacerspacer
border_3
spacerspacerspacer
spacer
border_3spacerspacerborder_3
spacerspacerspacer
spacerspacer
spacerspacer
border_3
spacerspacerspacer
spacer