बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा अपने अभिभावक चार्टर अध्यक्ष डा0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। अपने संदेश में डा0 रमेश ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य मानवता की सेवा है और हमने इसे मूलमंत्र माना है।
सर्वप्रथम उनके क्लीनिक पर रोटरी के अध्यक्ष एवं सचिव ई0 देवेंद्र श्रीवास्तव, पुनीत पांडेय ने केक कटकर सांकेतिक रूप से जन्मदिन मनाया। इसके पश्चात सुर्ती हट्टा में स्थित रिहैब प्लस सेंटर में मानसिक दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया गया। यहां बच्चों ने गीत, नृत्य प्रस्तुत किया इसके पश्चात बच्चों को खेलकूद के सामान, मिष्ठान और फल वितरित किया गया। संस्थान की प्रबंधक नीलम मिश्रा कहा कि डा0 रमेश जी सदैव हम सबके लिए उपलब्ध रहते थे। ये हमारा सौभाग्य है कि आज हम उनका जन्मदिन मना रहे है,।
इस अवसर पर सतीश चंद्र सिंघल, आशीष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, जे पी तिवारी, कुलदीप, अलाउद्दीन, नीलू बाधवानी, अनीता वर्मा, संगीता यादव, सुमित, अवंतिका, ईशा, मोहित, दीप फरहीन, जिया हरि सार्थक, गौरी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment