बस्ती। उच्च प्राथमिक विद्यालय साहूपार की पूर्व प्रधानाचार्य स्व० श्रीमती रुँधावती पाण्डेय की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र भावेष पाण्डेय ने साहूपार विद्यालय पर छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित किया।
शब्दविद्या सेवा संस्थान के संस्थापक भावेष पाण्डेय, इंचार्ज प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र, सुरेंद्र चौधरी एवं प्रभात मिश्रा और सभी स्टाफ ने पुष्पार्चन कर रुँधावती पाण्डेय जी को श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर भावेष पाण्डेय ने कहा कि माँ सदैव इन बच्चों के लिए कुछ करना चाहती थी, उनके अंश के रूप में उन्हीं के सपनों को मूर्त रूप देने का यह हमारा प्रयास है, आगे भी हम ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक प्रयास करते रहेंगे।
इंचार्ज प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र ने बताया कि उनके संरक्षण में कार्य कर हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है, उनके बताये रास्ते पर हम अभी भी चल रहे हैं। साथ ही साथ बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किए और श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में सभी स्टाफ़ गण और पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment