रुधौली। ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम बीआरसी रुधौली मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सौ मीटर के दौड़ में पड़री के अब्दुल ताल्हा प्रथम, डुमरी के मो शकील द्वितीय तथा परसिया के विशाल तृतीय स्थान पर रहे। रानीपुर जिगना की निधि प्रथम, अरदा की जूही द्वितीय तथा मुड़िला की रोशनी तृतीय स्थान पर रही। दौ सौ मीटर के दौड़ में डुमरी के हामिद प्रथम, बखरिया के पियूष द्वितीय तथा महुआ के मनोज तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर सौ मीटर के दौड़ में आमबारी के विनय प्रथम, गोठवा के शिवमूरत द्वितीय तथा छपिया के शुभम तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम मे शिवरतन, राम भवन यादव, शशिकांतधर, राजेश चौधरी, राजेश यादव, जितेंद्र कुमार, मूलचंद्र, रमेश, राम आशीष, योगेश्वर शुक्ल, वृजेश, अब्दुर्रहमान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment