<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 2, 2023

परिषदीय विद्यालयों के खेल प्रतियोगिता में छा गये खिलाड़ी

बस्ती । परिषदीय विद्यालयों में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को और सबल बनाने की जरूरत है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभायें राज्य और राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके। यह विचार भाजपा नेता अरविन्द पाल ने गुरूवार को न्याय पंचायत भरवलिया के अर्न्तगत संचालित 13 परिषदीय विद्यालयों के बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया। बनकटी विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय देवमी में आयोजित प्रतियोगिता में ब्लाक प्रमुख मेवाती देवी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


बालिका वर्ग के खोखों में कम्पोजिट विद्यालय देवमी प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय थालापार के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग में थाल्हापार, और देवमी के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर कबड्डी  बालक वर्ग में  प्राथमिक विद्यालय बरहुआ प्रथम, देवमी की टीम दूसरे स्थान पर जबकि बालिका वर्ग में देवमी प्रथम और बरहुआ को  द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 50 मीटर के बालिका वर्ग के दौड़ में चित्राखोर की छात्रा अंकिता प्रथम, देवमी की वंदना द्वितीय और साधना तृतीय स्थान पर रही। 13 परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय भरवलिया, धुसनाखोर, थाल्हापार गंगौरा आदि के खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। खण्ड विकास अधिकारी केदारनाथ कुशवाहा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथ्मिक शिक्षक संघ बनकटी अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि पढाई के साथ खेल बहुत जरूरी है।

एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में व्यायाम शिक्षक राम अछैवर चौधरी, मक्खन लाल के साथ ही राजीव कुमार, अभिराम उमराव, राम रेखा चौधरी, रवि प्रताप सिंह, राम सागर, शिव कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, विनोद चौधरी, अनुपम मिश्र, अर्चना गुप्ता, डा. अनिल मौर्य, आदित्यनाथ तिवारी, राघवेन्द्र उपाध्याय, अवनीश चौरसिया, अंगद पाण्डेय, ऋषभ मिश्र, बंशराज गुप्त, राकेश मिश्र, शारदा प्रसाद चौबे, शैलेन्द्र पाल, पंचानन पाल आदि शिक्षकों के साथ ही ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने योगदान दिया। देवमी के प्रधानाध्यापक मो. इकबाल ने आगन्तुकों और खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages