बस्ती। दलित जोड़ो संवाद कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने रूधौली विकास क्षत्र के सिसवारी गांव में चौपाल आयोजित कर दलित समाज के लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होने कहा कांग्रेस सदैव दलितों की हितैषी रही है। भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता अनेकों बार उजागर हुई है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दलित परिवारों में जाकर उनकी बुनियादी जरूरतों और मागों की जानकारी ले रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर दलितों से भराये जा रहे मांग पत्र को अपनी कार्यवृत्ति का हिस्सा बनायेगी। उन्होने आवाह्न किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी के झांसे में न आकर सिर्फ विकास के लिये वोट करना होगा। विश्वनाथ चौधरी के संयोजन में आयोजित इस चौपाल में भूमिधर गुप्ता, साधूसरन आर्या, शौकत अली नन्हू, गुड्डू सोनकर, सुबाष गुप्ता, गुड्डू चौबे आदि मौजूद रहे।
बस्ती। दलित जोड़ो संवाद कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने रूधौली विकास क्षत्र के सिसवारी गांव में चौपाल आयोजित कर दलित समाज के लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होने कहा कांग्रेस सदैव दलितों की हितैषी रही है। भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता अनेकों बार उजागर हुई है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दलित परिवारों में जाकर उनकी बुनियादी जरूरतों और मागों की जानकारी ले रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर दलितों से भराये जा रहे मांग पत्र को अपनी कार्यवृत्ति का हिस्सा बनायेगी। उन्होने आवाह्न किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी के झांसे में न आकर सिर्फ विकास के लिये वोट करना होगा। विश्वनाथ चौधरी के संयोजन में आयोजित इस चौपाल में भूमिधर गुप्ता, साधूसरन आर्या, शौकत अली नन्हू, गुड्डू सोनकर, सुबाष गुप्ता, गुड्डू चौबे आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment