<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 9, 2023

अर्चना हास्पिटल में है इलाज की समुचित सुविधा - अमरमणि पाण्डेय


बस्ती। शहर के अर्चना मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल पचपेड़िया रोड में मरीजों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा के साथ ही अनेक सुविधायेें न्यूनतम दर पर उपलब्ध करायी जा रही है। अर्चना हास्पिटल के डायरेक्टर अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर सेवा देना हमारा संकल्प है। कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा और वातावरण देना पहली प्राथमिकता है। कहा कि आयुष्मान कार्ड, कर्मचारियों को मिलने वाली हर सुविधा हास्पिटल में उपलब्ध है। यही नहीं जिन लोगों के पास किसी कारणबश पर्याप्त धन नही है उनकी सेवा के लिये भी हास्पिटल हर स्थिति में समर्पित है। सिर्फ धन कमाना हमारा उद्देश्य नहीं है।
डायरेक्टर अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि जनता की सहूलियत और अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जांचों की फीस न्यूनतम है। अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे के साथ ही आपरेशन, प्रसव, हड्डी रोग आपरेशन, कूल्हा प्रत्यारोपण, शुगर मरीजों के इलाज, कास्मेटिक सर्जरी आदि की सुविधा अस्पताल में मौजूद है। अर्चना मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के डायरेक्टर अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि अस्पताल पूरी तरह जनता के हितों को समर्पित है. हास्पिटल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कम खर्च में  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। हास्पिटल में शान्त, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण का विशेष ध्यान रखा जाता है। पूरा प्रयास होता है कि न्यूरो मामलों में सर्जरी न करना पड़े। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages