बस्ती। डिजिटल वेइंग मशीन, इंफ्रण्टोमीटर एवं बीपी मशीन खरीदने के लिए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति में अनटाइड फंड शतप्रतिशत ना भेंजे जाने पर सीडीओ जयदेव सीएस ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि तीन दिन के भीतर धनराशि उपलब्ध कराकर सूचित करें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि हर्रैया में सैम ट्रीटमेंट सेण्टर एक सप्ताह में सक्रिय करें। उन्होने 82 के सापेक्ष मात्र 31 आशाओं की नियुक्ति का प्रपोजल भेजने पर भी नाराजगी व्यक्त किया तथा निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर अवशेष 51 का प्रपोजल भिजवाये।
संस्थागत प्रसव बढाने के लिए उन्होने सॉऊघाट, दुबौलिया तथा रूधौली के एमओआईसी को निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि रोगी कल्याण समिति के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि शतप्रतिशत व्यय किया जाय। सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर में विद्युत कनेक्शन कराया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि एएनएम, आशा तथा सीएचओ के माध्यम से शतप्रतिशत आभा आईडी बनाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होने सभी बीडीओ को निर्देशित किया है कि ग्राम स्तरीय कर्मचारी से सहयोग करायें।
स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर कायाकल्प की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि 148 में से 106 में यह कार्य पूरा कर लिया गया है। जननी सुरक्षा योजना के तहत उन्होने निर्देश दिया कि अवशेष 2388 लाभार्थियों को भुगतान की धनराशि अगले एक सप्ताह में पूरा करें। उन्होने परिवार नियोजन, महिला नसबन्दी, आईयूसीडी, हेल्थ वेलनेस सेण्टर का विद्युतीकरण, आशाओं का भुगतान, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम तथा कार्यक्रमवार भुगतान की स्थिति की समीक्षा किया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि प्रथम बच्चें का 10067 तथा दुसरे बच्चें का लक्ष्य 2517 शतप्रतिशत पूरा किया जाय। जिला समन्वयक सुधीर यादव ने बताया कि प्रथम बच्चें का लक्ष्य 949 तथा द्वितीय बच्चें का लक्ष्य 290 पूरा करते हुए धनराशि का भुगतान किया गया है। बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. मनोज कुमार, सीएमएस डा. ए.एन. प्रसाद, एसीएमओ डा. ए.के. मिश्रा, एसआईसी डा. एस.सी. कौशल, महिला अस्पताल के सीएमएस डा. पी.के. श्रीवास्तव, डा. रामप्रकाश, डीआईओएस जगदीश प्रसाद, बीएसए अनूप तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा सीडीपीओ उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment