बस्ती। शिवसेना की बैठक रविवार को जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता में शुगर मिल स्थित शिविर कार्यालय पर हुई। बैठक में सर्व सम्मत से भवानी सेना का विस्तार किया गया। चन्द्रावती गौतम को भवानी सेना का जिला संयोजक, ऊषा किरन जिला प्रमुख और उप प्रमुख का दायित्व फूलमती देवी को सौपा गया। इसी कड़ी में विकास चौधरी को शिवसेना का जिला उप प्रमुख तथा अनिल प्रजापति को सल्टौआ गोपालपुर का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
बैठक में प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि शिवसेना पर संकटों का बादल शीघ्र ही छट जायेगा और गद्दारी करने वालों को देश की जनता करारा जबाब देगी। कहा कि समूचा देश जानता है कि बाला साहब ठाकरे ने किन बड़े उद्देश्यों को लेकर शिव सेना का गठन किया। कुछ लोगों ने शिवसेना को कमजोर करने का षड़यंत्र किया है किन्तु उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से विजय कुमार गुप्ता, इंद्रपाल प्रजापति, विजय कुमार, शुभम शर्मा, राजकुमार, मनोज कुमार, बलराम प्रजापति, सूरज यादव, संजय, भवानी सेना की शांती देवी, प्रेमा देवी, मालती देवी, प्रभावती देवी, लक्ष्मी, मंजू देवी, मुराती देवी, अंजू देवी, गीता देवी आदि बैठक में शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment