<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 21, 2023

demo-image

हर युवा को बढ़-चढ़कर कर सांसद खेल महाकुंभ में लेना चाहिए भाग

बस्ती। चंद्रावती देवी बालिका इंटर कॉलेज बेलाडी बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ 3.0-2023 के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह ने किया उन्होंने इस खेल में हर युवा को भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में सभी के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है हर युवा को बढ़-चढ़कर कर सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेना चाहिए।
1%20(1)

भाजपा मंडल अध्यक्ष रूधौली विजय तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों का लाभ हर युवा को लेना चाहिए हम सभी का सौभाग्य है कि बस्ती की जनता ने ऐसा लोकप्रिय सांसद चुना है जो हर क्षेत्र में राष्ट्र के निर्माण के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के अगुआ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता मनोज सिंह ने सांसद खेल महाकुंभ पर व्यापक प्रकाश डालते हुए कहा कि 2021 से प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर रहा हैं जो मील का पत्थर साबित होगा हर छात्र अपने विद्यालय/ब्लाक में चल रहे पंजीकरण में पूरे जोश के साथ भाग लें
 कार्यक्रम में डॉ आर जी सिंह, अम्वेश प्रताप सिंह पिंकू, अजय सिंह, अशोक मिश्रा, रवि प्रताप सिंह, दिलीप दूवे, सोहनलाल यादव, अशोक मिश्रा,अजीत प्रताप सिंह, राजकिशोर सिंह, दिनेश शाही,बिजय बहादुर मिश्र, राकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थिति रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages