<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 5, 2023

रालोद की बैठक में सांगठनिक मजबूती पर जोर, पदाधिकारियों का स्वागत

बस्ती। रविवार को लोकदल के जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक चौधरी चरण सिंह फिल्ड हास्टल के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक से पूर्व पदाधिकारियोें ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही पार्टी के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी और संत कबीर नगर के जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र चौधरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही बस्ती मण्डल के तीनोें जनपद बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुये रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया भुगतान व्याज सहित कराये जाने, नये सत्र में 14 दिन के भीतर गन्ना भुगतान सुनिश्चित कराये जाने, किसानोें को उनकी सुविधा के अनुसार किसी भी चीनी मिल या गन्ना क्रय केन्द्र पर गन्ना आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराये जाने, धान क्रय केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था किये जाने आदि की मांगों को लेकर पार्टी निरन्तर संघर्षरत है। कहा कि जनहित के सवालोें मंहगाई, बेरोजगारी आदि के सवाल पर मुखर होना होगा। जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल निरन्तर किसानों, नौजवानों, जनहित के समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रही है।
बैठक में रालोद के सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष पतिराम चौधरी के साथ ही इन्द्र बहादुर यादव, दूधनाथ पटेल, प्रदीप चौधरी, विवेक श्रीवास्तव, जय प्रकाश चौधरी, हरिशरन चौधरी, लालजी चौधरी, शंभू गोपाल चौधरी, गोरखनाथ चौधरी, सुभाष चौधरी, रामतीरथ, राधेश्याम गुप्ता, के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages