कुशीनगर। जनपद के विभिन्न ताल तलैया झरहि नदी पोखरों पर आयोजित छठ महापर्व पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सकुशल संपन्न हो गया।
लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर जनपद के खिरकिया झरहि जरार जटहां बाजार बांसी नदी गंडक नदी के तटों पर आयोजित छठ पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। ताल तलैया नदी घाटों पर पूरी रात जल रही पथ प्रकाश व्यवस्था तले श्रधालु भक्त महिलाएं व पुरुष की घाटों पर आवाजाही आसान रही। व्रती महिलाएं कोसी भरने की खुशी में प्रसाद के रूप में पांच पत्तेदार गन्ना का पेड़ी कोसी सरीफा कोन सुथनी हल्दी नीबू सिंघाड़ा आरता पतई आदि विभिन्न सामग्रियों की प्रसाद दो बजे रात से छठ पूजा हेतु वेदियों के पास रखकर छठ मईया से आराधना प्रार्थना करती रही, घाटों पर जागरण जगराता मनोरंजन कार्यक्रम की व्यवस्था भक्तों आनंदित कर रही थी। सुबह 6ः17 बजे पूर्व से सूर्याेदय होने की प्रतिक्षा में प्रतिक्षा में घाटों की नदियों में सुपली मे छठ मईया की प्रसाद लेकर खड़ी सूर्यदेव की इंतजार करती रही रही, जब सूर्य की लालिमा दिखाई दी तो वहा मौजूद विद्वान पंडितो द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण करवाया गया इसी के साथ छठ व्रती महिलाएं सूर्य भगवान को अर्घ्य देने का शिलाशिला प्रारंभ हो गया और छठ महापर्व की समाप्ति हो गयी। इस अवसर पर भक्तो द्वारा चाय नास्ता जलपान व्रती महिलाओं को कराया गया।
घाटों पर रही पुलिस का पहरा
पडरौना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम जरार बांसी नदी पर तैनात कोतवाली पडरौना की पुलिस घाटों पर लगी भीड़ पर नजर गड़ाई रही तो जटहां बाजार थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी के सुरक्षा व्यवस्था के निर्देशन में उप निरीक्षक विक्रम अजीत राय की पुलिस टीम बार्डर पर कार मोटर साइकिल वाहनों को बैरेकिंग लगाकर छठ घाटों से दूर खड़ा करने की व्यवस्था बनाई गयी थी। जिससे व्रती महिलाओं को जाने आने में काफी सहूलियत बनी रही।
No comments:
Post a Comment