बस्ती। राजस्व वादों के लिए संचालित अभियान में मुकदमों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। सभागार में आयोजित राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि धारा 24, धारा 116 तथा धारा 34 के मुकदमों की विशेष मानीटरिंग करें। इसके निस्तारण के लिए एक बार फिर से लेखपाल, कानूनगो एवं नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण भी करायें। संबंधित एसडीएम सुनिश्चित करें कि आर्डर होने के बाद क्षेत्र में इसका अनुपालन हो जाय।
कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य अवश्य पूरा किया जाय। प्रवर्तन कार्य में तेजी लायी जाय। खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि दिसम्बर तक लैब के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराके नये साल में इसे चालू कराये ताकि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जॉच समय से पूरी हो सकें। उन्होने निर्देश दिया कि तीनों जिलों में लम्बित 156 मुकदमों का तेजी से निस्तारण किया जाय।
बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने किया। इसमें जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी, संतकबीरनगर महेन्द्र सिंह तंवर, एडीएम कमलेश चन्द्र, सिद्धार्थनगर उमाशंकर, संतकबीर नगर जय प्रकाश, प्रशासनिक अधिकारी संतोष पाण्डेय तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment