<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 1, 2023

demo-image

डा. वी.के. वर्मा को थायराइड, डायबिटिक मैनेजमेंट में मिली डिग्री

बस्ती। होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को योगा यूनिवर्सिटी आफ द अमेरिकाज फ्लोरिडा यूएसए द्वारा बंगलौर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल एक्सीलेंस (होम्योपैथी) इण्डिया द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में थायराइड और डायबिटिक मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेज्युट डिप्लोमा (पी.जी.डी.टी.डी.एम.) डिग्री प्रदान की गई।
dr.vk%20verma

डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि उन्होने ऑन लाइन अध्ययन कर यह डिग्री प्राप्त किया। इससे मरीजों के उपचार में और सहायता मिलेगी। इस अध्ययन में उन्हें विश्वस्तरीय चिकित्सा पद्धतियों का ज्ञान हुआ। थायराइड और डायबिटिक मैनेजमेंट के रोगियोें के लिये उनका यह ज्ञान काफी सहायक सिद्ध होगा।
निरन्तर शोध प्रवृत्ति के 59 वर्षीय डा. वी.के. वर्मा को पी.जी.डी.टी.डी.एम. डिग्री प्रदान किये जाने पर प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. सुरेश चन्द्र कौशल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. मिश्र, डा. विनोद कुमार, डा. विमल द्विवेदी, डा. ए.के. कुशवाहा, डा. बी.बी. मिश्र, डा. जुनेद अहमद खान, डा. सतीश चौधरी, डा. रामजी सोनी, डा. आर.एन. चौधरी, डा. मनोज मिश्र, डा. डी.एन. पटेल, डा. सौरभ गुप्ता आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages