<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 10, 2023

भावेश कुमार पांडेय द्वारा बाइकमेक सर्विस सेंटर का किया गया भव्य उद्घाटन


बस्ती। बाइकमेक सर्विस सेंटर मूड़घाट रोड का युवा भाजपा नेता एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेश कुमार पांडेय द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। इस दौरान भावेश कुमार पाण्डेय ने कहा दो पहिया वाहनों के लिए यह सेन्टर काफी उपयोगी साबित होगा। बाइक की किसी भी समस्या के लिए यहां आकर लाभ उठायें।
बाइकमेक सर्विस के प्रोपराइटर दुर्गेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बड़े हर्ष के साथ बस्ती वासियों को बधाई देना चाहता हूँ कि कटरा आईटीआई के पास टू व्हीलर के सर्विस कार्य एक छत के नीचे होने जा रहा है। इसमंे चेन्नई व कलकत्ता के ट्रेंड बाइक मैकेनिक बस्ती में उपलब्ध हैं जो बाइक की सर्विस को बेहतर तरीके से करायेंगे। उन्होंने बस्ती वासियों से कहा कि एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें और यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आपकी बाइक की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने बताया कि दिपावली पर्व  को देखते हुए बाइकमेक कम्पनी का विशेष ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है इसलिए इसका लाभ उठायें। इस दौरान रोहित घोष मार्केटिंग सेल्स, अमन कुमार गुप्ता सीनियर मार्केटिंग, मो0 अली सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages