<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 7, 2023

कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुग्रन्थ साहब के समक्ष टेका मत्था

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9ः30 बजे राजधानी यहियागंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचे जहां पर उन्होंने गुरू ग्रन्थ साहब के समक्ष मत्था टेका एवं अरदास में हिस्सा लिया। अरदास के उपरान्त गुरुद्वारे के ग्रन्थी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को सरोपा देकर उनका स्वागत किया । इस दौरान प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 सी0पी0 राय ने बताया कि तद्पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय दारुल उलूम नदवतुल उलामा (नदवा कॉलेज) डालीगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां के प्रेसिडेंट सैय्यद मो0 बिलाल हसनी नदवी और मौलाना जाफर मसूद हसनी नदवी जी एवं अन्य उलेमाओं से मुलाकात कर सामाजिक मुद्दों विशेषकर अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर चर्चा कर उनकी राय ली।
श्री राय ने देश के हालात, शिक्षा, की सोचनीय स्थिति पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, के समय पं0 जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, स्व0 इंदिरा गांधी, स्व0 राजीव गांधी, से लेकर नरसिम्हा राव, तथा मनमोहन सिंह लेकर अब तक सिर्फ तीन सिद्धान्तों पर चली है। देश का समुचित एवं सर्वांगीण विकास,  देश के सामाजिक एकता को कायम रखते हुए भाईचारा बनाये रखना और आखिरी पंक्ति में खडे़ व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के सिद्धान्त पर कार्य करती आई है और आज भी कांग्रेस पार्टी उसी उसूल के लिए लड़ रही है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार सिंह, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, सरदार रंजीत सिंह, नरेन्द्र दत्त त्रिपाठी, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, राजेश सिंह काली, अमित त्यागी, पूर्व पार्षद के0के0 शुक्ला, मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages