<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 9, 2023

डीएम की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग, जल जीवन मिशन संबंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित


संत कबीर नगर। ज़िलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में देर सांय जनपद में पर्यटन के कार्याे एवं पर्यटन की सम्भावनाओ से युक्त स्थलों के प्रस्तावों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
पर्यटन अधिकारी विकास नारायण द्वारा अवगत कराया कि जनपद में पर्यटन विभाग की कार्य योजना 2023-24 अंतर्गत कुल 7 योजनाओ को शासन द्वारा अनुमोदित किया गया है। जिसमे से 3 कार्याे यथा सन्त कबीर स्थल मगहर, हरिहरपुर स्थित टिकोइकोल एव मेहदावल स्थित बैजनाथ धाम के पर्यटन विकास के प्राक्कलन तैयार किये जा रहे है।
ज़िलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त योजनाओ के लिए ज़िम्मेदार वास्तुविद को बुलाकर तत्काल प्राक्कलन पूर्ण कराकर पर्यटन निदेशालय प्रेषित किये जायें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शासन द्वारा स्वीकृत मेहदावल स्थित परसा माफी के कार्याे को तत्काल आरम्भ कराकर प्रत्येक 15 दिन में अद्यतन प्रगति से अवगत कराया जाए तथा बखिरा झील के ईको पर्यटन अंतर्गत विकास हेतु 15 एकड़ भूमि चिन्हित की जा चुकी है। भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण कर यथाशीघ्र ईको टूरिज्म का प्रस्ताव शासन को तैयार कर प्रेषित किया जाए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन से संबंधित विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में फर्म मेघा एवं विश्वराज को मैनपॉवर बढ़ाने के इंस्ट्रक्शन दिए गए तथा कार्यदाई फर्म द्वारा है बताया गया की कुल सात नग परियोजनाएं सिरोंपर जलाशय सहित नवंबर माह के अंत तक पूर्ण कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तर से सात अधिकारियों की टीम बनाकर नवंबर माह में पूर्ण होने वाली योजनाओं की समीक्षा के संबंध में निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा फर्म मेघा इंजीनियरिंग से प्रीकास्ट सिरोपारी जलाशय के संबंध में शीघ्र प्लांट से उत्पादन हेतु निर्देशित किया तथा प्रशासन स्तर से किसी भी तरह की समस्या होने पर वह बैठक में स्पष्ट रूप से उठाया जाए तथा दी गई प्लानिंग के हिसाब से मैनपॉवर एवं अन्य सामग्रियों की समुचित मात्रा उपलब्ध हो।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, पी0डी0 संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पर्यटन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages