संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने परिषदीय माध्यमिक एवं सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय में अनिवार्य रूप से पंजीकरण, नवीनीकरण और स्काउट भवन कार्यालय की स्थापना पर चर्चा कर सम्बंधित को निर्देश जारी करने हेतु आदेशित किया। बैठक जिला सचिव द्वारा स्काउट भवन हेतु पुरानी तहसील में भवन की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही भवन आवंटित करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रादेशिक मुख्यायुक्त की महत्वपूर्ण योजना जिससे प्रत्येक छात्र/छात्रा तक स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रमों में जनपद के कैडेट को शत-प्रतिशत प्रतिभाग कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत स्काउट और गाईड उत्तर प्रदेश जनपद संत कबीर नगर संस्था समाज में अगणी भूमिका निभा रही है। स्काउट गाईड का कार्य सेवा परोपकार से ओत-प्रोत होता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में स्काउट गाईड की शिक्षा दी जाए जिससे स्काउट गाइड आपात स्थिति शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा दे सकें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र प्रताप शाही, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट राकेश कुमार सैनी, जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, जिला स्काउट कमिश्नर डॉ राकेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष ध्रुवीचंद पाठक, प्रधानाचार्य नीलम राय, प्रधानाचार्य माजी उला, प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी, प्रधानाचार्य यूनुस खान, प्रधानाचार्य रामपुर सरकारी राकेश चौधरी सहित स्काउट्स प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह, मीरा भारती, रेनू अग्रहरि, कन्हैयालाल ,प्रदीप श्रीवास्तव, रमेश चंद यादव सहित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment