बस्ती। कर दाताओं की गाढ़ी कमाई सरकार पूंजीपतियों को लुटा रही है। उनके भारी भरकम लोन माफ किये जा रहे हैं और उन्हे दिन दूना रात चौगुना तरक्की के अवसर भी दिये जा रहे हैं। इससे अमीरों और गरीबों के बीच की खाई लगातार गहरी होती जा रही है। यह बातेंं कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कही। उन्होने कहा राजस्थान में भाजपा को समझ में आ गया कि जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है तो घरेलू गैस 450 रूपये में देने की घोषणा कर डाली।
कांग्रेस झूठे वादों में विश्वास नही करती, जमीनी धरातल पर करके दिखाती है। कांग्रेस शासित राज्यों में जिस तरह पुरानी पेंशन बहाल की गई है उसी तरह सरकार बनने पर घरेलू गैस बगैर किसी भेदभाव के 500 रूपये में उपलब्ध कराई जायेगी। भाजपा को यदि राजस्थान की जनता को 450 रूपये में गैस देनी है तो पहले यूपी में यह योजना लागू करके जनता को भरोसा दिलाना होगा।
पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा लोकलुभावन वादों से जनता को गुमराह करने मे भाजपा माहिर है। जनता से जो वादे करके भाजपा ने सरकार बनाया था, दूर दूर तक उनका लाभ जनता को नही मिला। महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराधों के बढ़ते मामलों से जनता कराह रही है। लेकिन कुछ गिने चुने लोग भारत की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह चाट रहे हैं। भाजपा सरकार के आने के बाद कुछ भी सस्ता नही हुआ, न वस्तु और न सेवायें। ऐसे में हर तरफ से परिवर्तन की आवाज उठने लगी है। राज्यों में हो रहे उपचुनाव एक बड़े बदलाव का संकेत लेकर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment