<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 7, 2023

मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बस्ती। मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होने संतोष व्यक्त किया कि पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सरयू नहर खण्ड-4 द्वारा औद्योगिक क्षेत्र से जल निकासी के स्थायी समाधान के लिए इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा गया है। पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में बस्ती-कॉटे मार्ग गड्ढामुक्त कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि खलीलाबाद औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग का प्रकरण समाधान हेतु राज्य स्तरीय उद्योग बन्धु को संदर्भित किया जाय।

उन्होने श्यामवाटिका होटल एण्ड रिजार्ड के संबंध में निर्देश दिया कि एक समिति बनाकर स्थलीय सर्वे करा लिया जाय तथा उसकी रिपोर्ट के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही की जाय। यहॉ पर होटल बनाने के लिए उपलब्ध भूमि के ऊपर से 11 किलोवाट के हाईटंेशन दो लाईन जा रही है। विद्युत विभाग ने इसको हटवाने के लिए 20 लाख रूपये का इस्टीमेट दिया है। उद्यमी का कहना है कि बिजली विभाग अपने संसाधन से इसको हटवावें। खलीलाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाली एवं अवस्थापना संबंधी सुविधा ठीक कराने के लिए यूपी सीडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को नगरपालिका परिषद खलीलाबाद को हस्तगत करा दिया गया है। नगरपालिका द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया है। बैठक में बालाजी चावल मिल्स की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मण्डलायुक्त ने निवेशमित्र पोर्टल तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में कुल 240 इकाईयों द्वारा रू0 4126 करोड़ का पूॅजी निवेश किया गया है। इसमें से 104 इकाईया गाउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। शासन से तिथि निर्धारित होते ही यह कार्यक्रम आयोजित कर लिया जायेंगा। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। बैठक में एडीएम संतकबीर नगर जय प्रकाश, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, उपायुक्त वाणिज्यकर प्रभाकर सरोज, यूपी सीडा मैनेजर संजय तिवारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, विद्युत के मनोज सिंह, पीडब्ल्यूडी के अवधेश कुमार, डीएलसी बी.एल. शर्मा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, उद्यमी अशोक सिंह, हरिश्चन्द्र शुक्ल, ऋषि अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रेनू चौधरी तथा विभागीय अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages