<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 23, 2023

चक मार्ग पटाई को लेकर ग्रामीणों ने प्रधान से किया विवाद, ग्राम प्रधान ने पुलिस को दिया तहरीर


बस्ती (रुधौली)। थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव में प्रधान कोमल द्वारा मां समय माता के स्थान से सरजू नहर तक चकरोड की मिट्टी पटाई कार्य कराया जा रहा था । सूत्रों के मुताबिक निपानिया कला पिपरा कला सरहद पर चकरोड की जमीन पर गांव के कुछ लोगों का कब्जा था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी रुधौली से किया गया था इसके उपरांत राजस्व टीम ने मौके पर जाकर मई माह में पैमाइश कर चिन्हित किया था। जिसकी सूचना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रुधौली को विवाद बढ़ने की सूचना दी गई थी। बीच में बरसात हो जाने के कारण चकरोड की पटाई संभव न हो पाने मंगलवार को कार्य कराया जा रहा । जिसका विरोध करते हुए पिपरा कला गांव के ही कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचकर पटाई कार्य रोकने लगे व लाठी डंडे से लड़ाई झगड़ा करने लगे। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गाँव के कुछ लोगों द्वारा प्रधान कोमल प्रसाद को दौड़ा लिया गया जिस पर प्रधान ने किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाए वही मजदूर राम प्रकाश उर्फ लाले पुत्र छोटेलाल को लाठी डंडा से पीटा दिया गया। जिस पर इसकी सूचना पीआरबी 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामला शान्त कराया तथा थाने पर बुलाया । जिस पर दोनो पक्षो के दर्जनो लोग थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages