लखनऊ। राजधानी के सेक्टर 25 इंदिरानगर स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद संस्थान के तत्वावधान में रविवार को आयुर्वेद दिवस के मौके पर बाइक राइडर्स रैली का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को आयुर्वेद दिवस के मौके पर हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद से जोड़ने की मुहिम रही। संस्थान के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि रैली में विभिन्न समूह के प्रोफेसशन बाइकर्स व संस्थान कर्मियों ने हिस्सा लिया।
रैली सुबह 8ः30 बजे गोमतीनगर जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर छह व पांच से शुरु हुई और पांच कालीदास मार्ग होते हुए वापस अपने गंतव्य स्थान तक पहुंची। इसमें 100 से अधिक युवा बाइकर्स ने प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बाइकर्स को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। डॉ. अंजलि बी प्रसाद व डॉ. कॉमले पल्लवी नामदेव के अलावा अन्य कर्मियों का रैली आयोजन में सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment