बस्ती। विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने गुरूवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला तुलसीपुर में रास्ते पर टीन आदि डालकर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। जनहित में उक्त अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय।
राजन चौधरी ने भेजे ज्ञापन में कहा है कि सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला तुलसीपुर में शाकिर अली पुत्र गनी मोहम्मद, मो. अजीज पुत्र इकबाल ने रास्ते में अतिक्रमण कर रखा है। गांव के ही हसमत अली पुत्र मोहम्मद अली ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी भानपुर से किया, उन्होने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। शाकिर अली आदि ने उप जिलाधिकारी से कहा कि दो तीन के भीतर वे अतिक्रमण हटा लेंगे किन्तु कोई सफलता नहीं मिली। इस मामले में सोनहा पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबन्द भी कर दिया। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि उक्त अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय।
No comments:
Post a Comment