- नगर पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि और सभासदों ने किया विधि विधान से भूमि पूजन
- खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बस्ती। नगर महोत्सव के लिए भूमि पूजन आज संपन्न हुआ। 18,19,20 दिसंबर को नगर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल नगर बाजार जूनियर हाईस्कूल परिसर में आचार्य पंडित आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना, पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह तथा सभासदों द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।
कार्यक्रम आयोजक नीलम सिंह राना ने बताया कि अमर बलिदानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह की स्मृति में नगर महोत्सव एवं शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रदेश स्तरीय महिला कुश्ती सहित विभिन्न खेल, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, एशिया के महान जादूगर राकेश श्रीवास्तव की प्रस्तुति, टीवी रियल्टी शो सुर संग्राम के विजेता, अनेक फिल्मी अभिनेता और कामेडियन आमंत्रित किए गए हैं।
नगर पंचायत अध्यक्षा नीलम सिंह राना ने कहा कि 18 दिसंबर को शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह का बलिदान दिवस तथा 20 दिसंबर को नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर को भारत के मानचित्र पर स्थापित करने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नगर महोत्सव को सफल बनाने के लिए शीघ्र ही टीम बनाकर जिम्मेदारियां बांटी जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment