<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 7, 2023

केजीएमयू के रेडियोथेरेपी विभाग में राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर किया जागरूक

लखनऊ। केजीएमयू के रेडियोथेरेपी विभाग में मंगलवार को  राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस आयोजन किया गया। जिसमें रेडियोथैरेपी विभाग के जूनियर रेजिडेंट्स तथा सीनियर रेजिडेंट्स के मध्य संवाद किया गया। संवाद के उपरांत सभी नई पीढ़ी के चिकित्सकों से प्रश्नोंत्तर कर उनके विचार व्यक्त किए गए। जिसमें  कैंसर के मरीजों की देखभाल में सुधार करने के बारे में चर्चा की गई। जिससे आम जनमानस को जागरूकता किया जा सके। कार्यक्रम में डॉ.जितेंद्र, डॉ.जसमीत, डॉ. मानसी, डॉ.मोहन, डॉ. अमन, डॉ.शैली, डॉ.एहतेशाम, डॉ. बुसरा, डॉ.श्रृष्टि, डॉ. कुशाल, डॉ.सोनाली, डॉ.निदा, डॉ.अदनान, डॉ.रशिका शामिल रही। वहीं चिकित्सकों ने रोगी देखभाल के लिए विभिन्न सुझाव पेश किए।

जिसमें सरकारी योजनाओं के बारे में रोगी को पूर्ण जानकारी प्राप्त हो। सभी मशीन उच्चीकृत हो, जो निदान में तथा उपचार में सहायक हैं।मरीज को समझने के लिए जगह-जगह जानकारी स्थानीय भाषा में उपलब्ध होनी चाहिए।फॉलोअप के लिए एक हेल्पलाइन होनी चाहिए। उपचार में प्रयुक्त होने वाली सामान्य देवाएं हमेशा उपलब्ध हो। जागरूकता कार्यक्रम में आम जनमानस की भागीदारी बढ़ाने के सुझाव में स्थानीय भाषा को बढ़ावा दिए जाने को बताया। 
इसी के साथ आम जनमानस की भाषा में नुक्कड़ और अन्य कार्यक्रम हो। स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन के लाभ के बारे में जानकारी को अधिक से अधिक साझा किया जाना चाहिए। वीडियो ऐसे बनाए कि जो मनोरंजन पूर्ण हो तथा युवा को अधिक से अधिक आकर्षित कर सके। चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी जानी चाहिए। इससे आम जनमानस में आसानी से इसे प्रसारित कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, उनके रोगियों को उपचार में छूट दी जानी चाहिए। भागीदारी करने वालों की हौसला अफजाई के लिए राष्ट्रीय दिवस पर सम्मानित किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages